SWAYAM FULL FORM IN HINDI
SWAYAM Full Form In Hindi Hindi में SWAYAM का Full Form है - स्टडि वेब्स ऑफ एक्टिव Login फॉर यंग असपिरिंग माइंड्स आकांक्षी मन के लिए सक्रिय अधिगम का वेब अध्ययन।”
What is the full form of Swayam? (English)
full form of swayam english - the full form of Swayam is Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds.
सरल शब्दों में हमें स्वयं शब्द विश्लेषण करें तो कह सकते हैं SWAYAM ऐसा शब्द है जो कि वर्तमान युवाओं का अधिक आकाँक्षाओं को वेब अर्थात internet के जरिये पुरा करने का माध्यम प्रदान करता है ।
आप सभी यह जानिए SWAYAM क्या है? ओर SWAYAM पर login कैसे करें ?SWAYAM पर कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?
SWAYAM kya hai
SWAYAM एक ऐसा ही IT Platform है जहाँ से
24 घंटे, सप्ताह के सात दिन, जब भी जहाँ कोई भी
विद्यार्थी पढाई कर सकते हैं । सभी भारतीय विद्यार्थियों के लिए 9वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक सभी SWAYAM Portal free में उपलब्ध है ।
SWAYAM का Platform भारत सरकार के मानव
संसाधन विकास विभाग MHRD ओर अखिल भारतीय तकनीक शिक्षा के द्वारा ही यह विकसित किया गया है ।
SWAYAM का Platform सॉफ्टवेयर क्षेत्र के दिग्गज कंपनी MICROSOFT के मदद से इसकी तैयार किया गया है जो अभी समय में 2000 Courses का Host कर रहा है l
SWAYAM COURSES LIST
आपको यह जानने चाहते हैं कि SWAYAM पर कौन सा COURSES LIST है तो इसके लिए आपको SWAYAM पर लॉग इन कर सकते हैं । यह कुछ ऐसा LIST है आपको SWAYAM का Platform पर पढ़ सकते हैं l
1. Secondary and Senior Secondary courses ( Physics,Mathematics, Biology, Chemistry, History, Civics, Geography, Sociology, Home Science, Hindi, English, Sanskrit, etc.)
2. Redefining Laboratory Instruction using Virtual Laboratory
3. OER for Empowering Teachers
4. Accreditation of Post Graduate Engineering Programmes
5. Capstone Project
6. Vocational-Yoga
7. Vocational-Beekeeping
8. Vocational-Beauty Therapy
9. Vocational-Panchkarma Assistant
10. OER for Empowering Teachers
11. Vocational-CRM Domestic Voice
12. Vocational-Insurance Services
13. Introduction to Laws
14. Business Studies
15. Library & Information Science
इनके भी सैकड़ों courses है जो देश के कोई भी
IITs, IIMs, NIOS, IGNOU, Central Universities आदि के द्वारा उपलब्ध कराया जाती है। SWAYAM Courses का पुरा जानकारी के लिए आप SWAYAM OFFICIAL WEBSITE जा सकते हैं ।
HOW TO REGISTER AND STUDY ON SWAYAM?
आप यदि SWAYAM Login करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले SWAYAM Platform पर आपको Register करना होगा SWAYAM REGISTRATION AND LOGIN की पुरी प्रक्रिया को हम नीचे दिए गए हैं आपको स्टेप पुरा करें -
1.आपको सबसे पहले SWAYAM.GOV.IN को open करना है।
2.आपको पेज open होने के ऊपर दाहिने कोने में
REGISTER बटन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करें l
3.रजिस्ट्रेशन पेज खुलने के बाद आपको फॉर्म में मांगी गयी सूचना सही-सही भरकर अपना प्रोफाइल पूर्ण करे तथा SUBMIT कर दें l
4. आप फिर से होम पेज पर जाये ll
5.होम पेज पर दाहिने कोने में LOGIN बटन आपको
दिखाई देगा क्लिक करें l
6.दिए गए box में USERNAME ओर PASSWORD जो आपने रजिस्ट्रेशन के वक्त डाले थे उसकी FILL करे या SIGN IN बटन पर क्लिक कर दें।
7.SWAYAM पर लॉग इन होने के बाद आप अपने मनपसंद SWAYAM COURSE REGISTRATION करें या आप लाभ उठाये
SWAYAM Login
SWAYAM की क्या विशेषताएँ हैं? (SWAYAM OBJECTIVES)
1.SWAYAM Massive Open Online Course Mooc प्रदान करता है।
2.SWAYAM पर जितनी भी courses उपलब्ध है उन सभी के लिए video lectures, printed materials (PDF), online tests and quiz या
online discussion forum जैसे सुविधा प्रदान करते हैं
3.SWAYAM courses के लिए निम्नलिखित
AICTE- अन्तर्राष्ट्रीय कोर्स के लिए
NPTEL- इंजीनियरिंग कोर्स के लिए
UGC- गैर-तकनीक और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए
CEC- अंडर ग्रेजुएशन के लिए
NCERT- विद्यालयी शिक्षा के लिए
NIOS- विद्यालयी शिक्षा के लिए
IIGNOU- school से बाहर के छात्रों की शिक्षा के लिए
IIMB- प्रबंधन शिक्षा के लिए
NITTTR- टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए
4.SWAYAM पर सभी कोर्स free of cost हैं l
5.अगर आप चाहते हैं तो SWAYAM का COURSE
सर्टिफिकेट को डाउनलोड भी कर सकते हैं । लेकिन उसके लिए आपको कुछ फीस चुकाने होंगे ।
6. SWAYAM का Courses Credited देता है
अपने वर्तमान के अकादमिक पर रिकॉर्ड में शामिल कर सकते हैं।
दोस्तों अपने स्वयं हिंदी में SWAYAM In Hindi की आपने विस्तृत जानकारी इस पोस्ट से प्राप्त कर ली है
आप यह जान ले कि SWAYAM शिक्षा के तीन मुलभुत सिद्धांत पर कार्य कर रहा है जैसे कि - access, equity, तथा quality । 2017 वर्ष में जब
SWAYAM पोर्टल को भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के द्वारा लॉन्च किया गया मुझे उम्मीद है कि अगले दो से तीन साल के अंदर इस प्लेटफार्म और देश में सफलता भी मिल रही है ।
SWAYAM Online Education पिछले साल में काफी तेजी से लोगों को प्रिय हो रही है इसका सबसे बड़ी
उपलब्धि NIOS के द्वारा संचालित किये D.EL.ED का कोर्स है जिसमें 12 लाख से अधिक लोग SWAYAM पर अपना नामांकन करवाया l